59वीं पेंशन अदालत का आयोजन सम्पन्न पेंशन अदालत में कुल 19 मामलों का किया गया निस्तारण


 


 


 


डॉ0 आशीष कुमार गोयल के निर्देशानुसार भगवान शरण, अपर आयुक्त (प्रथम) की अध्यक्षता में एवं अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज के संयोजकत्व में 59वीं पेंशन अदालत का आयोजन सम्पन्न हुआ। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के समस्त देयकों का भुगतान निर्धारित समय से होना चाहिए। यह हम सभी की जिम्मेदारी भी है और मानवीय संवेदनाओं के अनुकूल यही हमारी प्रवृत्ति भी होनी चाहिए। इसके लिए किसी के सेवानिवृत्त हो जाने से पूर्व ही उसके देयकों के सम्बन्ध में नियमानुसार समय के अन्तर्गत कार्यवाही प्रचलित कर देनी चाहिए, जिससे समय-सीमा के अन्दर ही सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके लाभ प्राप्त हो सके। पेंशन अदालत में पुराने 18 वाद तथा 17 नये वाद सहित कुल 35 वाद सूचीबद्ध थे, जिनकी सुनवाई करते हुये 08 वाद पुराने तथा 11 नये वाद निस्तारित किये गये।
श्री राजेन्द्र प्रसाद भारतीय, प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय-अधिशाषी अभियन्ता, नलकूप खण्ड-प्रथम, प्रयागराज द्वारा 26 वर्ष की अनवरत संतोषजनक सेवा पर तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन के तहत ग्रेड वेतन रू0 4800 दिये जाने के सम्बन्ध में दायर वाद पर पेंशन अदालत द्वारा विभागीय प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि दिनांक 30 अगस्त, 2016 में दिये गये निर्देश के अनुसार श्री राजेन्द्र प्रसाद भारतीय को 26 वर्ष की सेवा पर तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन के रूप में ग्रेड वेतन रू0 4800 की स्वीकृति प्रदान कर तद्नुसार प्रस्ताव पेंशन स्वीकर्ता अधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराया जाये।
पेंशन अदालत में दायर पेंशन/पारिवारिक पेंशन एवं जी0पी0एफ0 के 90 प्रतिशत आदि के भुगतानों से सम्बन्धित दायर वादों पर पेंशन अदालत द्वारा प्रकरणों को 15 दिन/एक सप्ताह में निस्तारण करते हुये निस्तारण आख्या से पेंशन अदालत को अवगत कराने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जी0पी0एफ0 के 10 प्रतिशत के भुगतानों से सम्बन्धित जो प्रकरण महालेखाकर, उ0प्र0 प्रयागराज स्तर पर लम्बित बताये गये, उनके शीघ्र निस्तारण हेतु महालेखाकार कार्यालय के प्रतिनिधि से वांछना की गयी।
-----------------------------------------------
इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब कार्य हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन
कार्यशाला में प्रतिभागियों को स्टेट लेवल मास्टर टेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया


अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज श्री विजय शंकर दूबे ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब कार्यहेतु दिनांक 20 एवं 21 नवम्बर, 2019 को जनपद-प्रयागराज स्थित सर्किट हाउस में कार्यशाला आयोजित की गयी। उक्त कार्यशाला में 15 जनपद के 42 District Masters Trainers/ELC Nodal Persons द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतिभागियों को स्टेट लेवल मास्टर टेनर्स द्वारा विधिवत् प्रशिक्षित किया गया।
2- उक्त मास्टर टेªनर्स अपने-अपने जनपद में जाकर 01 सप्ताह के भीतर जनपद में Masters Trainers/ELC conveners  की सूची अपनी देखरेख में तैयार कराकर उन्हें विधिवत् प्रशिक्षण देंगे तथा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों/प्रतिभागियो के नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर सहित सूची कार्यालय में अनुरक्षित रखेंगे।
--------------------------------------------------
गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर 01 दिसम्बर को रहेगा अवकाश
जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने अवगत कराया है कि गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर 01 दिसम्बर, 2019 को अवकाश रहेगा। शासन द्वारा उक्त निर्णय ऐतिहासिक गुरूद्वारा, श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी, सिंघा वाली गली, यहियागंज, लखनऊ के प्रत्यावेदन/संस्तुति पर सम्यक विचारोपरान्त लिया गया है। गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर दिनांक 24.11.2019 के स्थान पर अब दिनांक 01.12.2019 को कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है।