प्रयागराज - सीएमपी डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष करन सिंह परिहार को कॉलेज परिसर में खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं कॉलेज में हो रहे कार्यक्रम में अध्यक्ष को शिरकत करने के लिए रोका जा रहा है और छात्र परिषद भवन को खोलने पर धमकी दी जा रही है । अध्यक्ष ने कॉलेज प्रशासन को अवगत करवाते हुए कहा है कि कॉलेज में हो रहे कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलने दिया जाए और अराजक तत्वों पर अंकुश लगाया जाए । बाहरी छात्रों ने कॉलेज परिसर में हो रहे कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं । अध्यक्ष परिहार ने कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि इसके पहले भी चुनाव के दौरान करन सिंह परिहार को जान से मारने की धमकी मिली है ।