अनामिका चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान


 


प्रयागराज : रविवार को गंगा विचार मंच प्रयागराज द्बारा दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छ करेंगे,नहीं रुकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सपनों को पूरा करने हेतु वृहद अभियान चलाया गया। 
       सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश अनामिका चौधरी* के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गंगा तट पर पालीथीन, पुराने फूल- माला,टूटे फूटे शीशे, भगवान के चित्र,पुराने कपड़े आदि को गंगा से बाहर निकाला गया जिसे नगर निगम के सहयोग से निस्तारण कराया गया। 
             जोनल अधिकारी संजय ममगाई ने नगर निगम की टीम के साथ सिंगल यूज़ पालीथीन के विरुद्ध  गंगा तट पर अभियान चलाया। 
दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए  सूखा कचरा, गीला कचरा के लिए दो तरह के डिब्बा रखने का निर्देश दिए। 
    नीलम शुक्ला, मृणाली मिश्रा, आस्था तिवारी और शीतल शुक्ला ने स्नानार्थियों को भी गंगा के निर्मलीकरण, पालीथीन मुक्त गंगा तट एवं स्वच्छता लोगों का जनजागरण किया । 
   सिंगल यूज पालीथीन मुक्त अभियान में सहयोग के लिए 
सभी अपने साथ  एक- एक कपड़े का थैला जरूर लेकर चलेंगे ।  
अभियान में प्रमुख रूप से सर्वश्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक डा0 विश्वनाथ लाल निगम,पार्षद के के तिवारी, श्याम बहादुर,राम सूरत चौहान, देवनारायण,हनुमान शाखा के आशीष चौधरी,शिवजी मिश्रा, आनंद जायसवाल,आशुतोष श्रीवास्तव,सोमनाथ मिश्रा,सजल अग्रवाल,नीलम शुक्ला,केशव यादव,आस्था तिवारी,शीतल शुक्ला,अन्नू निषाद,कमल वर्मा,प्रदीप साहू,सुधीर मौर्या,अभिषेक,कैप्टन सुनील निषाद,ओम प्रकाश यादव,ओम प्रकाश शर्मा,दादा,पंकज निषाद,कृपा शंकर पांडे, जितेंद्र शुक्ला, अमन कुमार,राकेश मिश्रा आदि के साथ क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।