बार एसोसिएशन मेजा के पदाधिकारी/ कार्यकारणी सदस्यों की बैठक सम्पन्न। आगामी सत्र के चुनाव को लेकर बार एसोसिएशन मेजा अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी व मंत्री राजकुमार तिवारी ने बताया कि सदस्यता रसीद की अंतिम तारीख 30 नवम्बर है। बार एसोसिएशन मेजा के समस्त अधिवक्ताओ से जल्द से जल्द सदस्यता रसीद बार मंत्री राजकुमार तिवारी से कटवाने की बात कही।जिससे चुनाव को शीघ्र सम्पन्न कराया जा सके।बार अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का खंडन करते हुए बताया कि मतदाता सूची के प्रकाशन व उस पर आयी आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत शीघ्र ही निर्वाचन अधिकारी का चयन कर चुनाव तिथि घोषित की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से बार उपाध्यक्ष रमेश बाबू मिश्र ,उपमंत्री राकेश यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष सकील अहमद, वरिस्ठ कार्यकारणी सदस्य यतीश चंद्र मिश्र, सुरेंद्र नाथ मिश्र, कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य आशुतोष पांडेय, अनूप मिश्रा, राजेश पांडेय, विजय पांडेय, प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे।
बार एसोसिएशन मेजा के आगामी चुनाव के लिए सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर तक