बिहार के औरंगाबाद में सिकंदर जादूगर ने अपना हाथ कि कला की सफाई दिखाते हुए  औरंगाबाद वासियों को किया मनोरंजन l

बिहार के औरंगाबाद में सिकंदर जादूगर ने अपना हाथ कि कला की सफाई दिखाते हुए  औरंगाबाद वासियों को किया मनोरंजन l औरंगाबाद बिहार से ऑल इंडिया न्यूज़24x7 ब्यूरो विश्वनाथ आनंद का रिपोर्ट:-  बिहार के औरंगाबाद में सिकंदर जादूगर ने समाहरणालय कार्यालय के पीछे अनुग्रह नगर भवन में औरंगाबाद वासियों को मनोरंजन करते हुए अपने हाथ की कला की सफाई   दिखाते हुए प्रदर्शित किया l औरंगाबाद वासियों ने  हाथ की कला की सफाई  देखकर काफी प्रभावित होकर जोरदार तालियों से स्वागत किया l कुछ ऐसे कला का प्रदर्शन जादूगर सिकंदर ने दिखाया जो वास्तव में जान को जोखिम में  डालने के बराबर है l इसके बावजूद भी जादूगर सिकंदर ने अपने हाथ की कला  की सफाई दिखाया l जादूगर सिकंदर ने कहा कि जादू हाथ की सफाई की कला है और अंधविश्वास  से मुक्ति दिलाता है l प्रत्यक्ष के सामने  साक्ष्य की आवश्यकता नहीं पड़ता  यही जादू है  lवहीं दूसरी तरफ सिकंदर  जादूगर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत ,की सपना को साकार करने एवं  शराब से मुक्त होकर जीने की औरंगाबाद वासियों से अपील किया l ऐसे तो सिकंदर जादूगर ने अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन में अंतिम दिन अपनी कला का प्रदर्शन पर कहा कि औरंगाबाद की जनता ने हमें सहयोग जिस प्रकार से किया है सराहनीय कदम है l मैं 10 वर्षों के बाद पुनः औरंगाबाद बिहार में आकर नए-नए कला का प्रदर्शन कर औरंगाबाद वासियों को मनोरंजन के माध्यम से आनंद उठाने का   अवसर  दूंगा l जादूगर सिकंदर ने भारत माता की वंदना करते हुए अंतिम दिन औरंगाबाद वासियों को धन्यवाद देते हुए अपने साथ फोटो खिंचाआने वाले व्यक्तियों को  सेल्फी लेने की छूट दी l