नैनी /प्रयागराज : नैनी थाना क्षेत्र में एस पी प्रयागराज के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नैनी थाना क्षेत्र के एग्रीकल्चर पुलिस चौकी प्रभारी मणि त्रिपाठी ने आज अपने हम राहियों के साथ गंगोत्री नगर चौराहे से निकल ही रहे थे तभी मुख बीर की सुचना मिलने पर राजू भारतीया पुत्र हरि लाल भारतीया निवासी दवाहो थाना नैनी को 10 ग्राम स्मैक 10,000 नगद के साथ गंगोत्री नगर चौराहे से गिरप्तार किया गया जिससे चौराहे पर लोगो मे अफरा तफरी का माहौल बना रहा अफरा तफरी का माहौल देख कर लोग सब इस्पेक्टर मणि त्रिपाठी की सक्रियता को देख कर लोग हुए मुरीद और साथ मे कास्टेबल आरिफ खान ने पूरी सतर्कता के साथ राजू भारतीय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर नैनी जेल भेजा गया