बहुजन रक्षक संवाददाता
मिर्जापुर:क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज महुआ रिया मिर्जापुर में प्रातः 10:00 बजे जनपद के स्कूल विद्यालयों में चयनित विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रमाशंकर सिंह पटेल के द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक छात्र के लिए 5 मिनट का समय निर्धारित है। निर्णायक मंडल में जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के प्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित गैर सरकारी महानुभाव रहेंगे जो मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन के पश्चात प्रथम द्वितीय तृतीय स्थानों पर चयनित छात्रों पर क्रमशः 21011,1000 व 7000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रतिभाग करने वाले छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।