मानसिक कार्यक्रम(2017 से 2018)पुस्तिका का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया विमोचन 

 



प्रयागराज  :19 /11/ 2019: राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गतप्रकाशितवार्षिक कार्यक्रम पुस्तिका (2017 से 2018) का विमोचनगवर्नमेंट हेल्थ स्कूल तेलियरगंज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेजर डॉ गिरिजा शंकर बाजपेई ने विमोचन किया| 


इस उपलक्ष पर डॉ वीके मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ सत्येंद्र राय,  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे|  डॉ.राकेश कुमार पासवान, मनोचिकित्सक परामर्शदाता और उनकी टीम द्वारा विगत वर्ष में कार्यों का संक्षेप में विवरण इस पुस्तिका में किया गयाहै|


डॉपासवान ने बताया विगत वर्ष में कई विशेष कार्यक्रमों जैसे स्कूल, कालेज, सी.एच.सी, पी.एच.सी,औरनैनी जेलजैसी कई जगहों पर कार्यशाला के माध्यम से मानसिक विकारो के बारे में समुदायको जागरूक किया गया जिसका प्रभाव ओ.पी.डी में बढ़ी मरीजो की संख्या से लगाया गया जा सकता है | उन्होंने बताया विगत (2017 से 2018) में लगभग 1100 लोगो के मानसिक दिव्यंगता प्रमाणपत्र बाते गए |


कार्यक्रम का संचालन डॉ ईशान्या राज,नैदानिक मनोवैज्ञानिक द्वारा किया गया|श्री जय शंकर पटेल मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता, संजय तिवारी व शैलेश कुमार द्वारा पुस्तिकाओं का वितरण मौजूद सभी चिकित्सा अधीक्षक एएनएम आशाओं के बीच किया|साथ ही उन्होंने बताया टीम कार्य से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करने में सफल रहे हैं | डॉक्टर सादिक अली ने टीम द्वारा आने वाले वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की| कार्यक्रम में सुमन लता सोशल वर्कर तंबाकू निषेध कार्यक्रम के बारे  अपना योगदान बताते हुए कार्यक्रम की जानकारी दिया|