पुरूष वर्ग में स्पोर्ट्स हॉस्टल तथा महिला वर्ग में यूनिक एकेडमी की टीम विजेता.


◆चैम्पियनशिप में पुरूष वर्ग की 28 टीमें तथा महिला वर्ग की 11 टीमें प्रतिभाग की◆


प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए) प्रयागराज के तत्वावधान में स्थानीय कृषि विश्वविद्यालय नैनी के क्रीडांगण में खेली जा रही "68वी सीनियर (महिला/पुरुष) जिला वालीबाल चैम्पियनशिप" संपन्न हुई। इस चैम्पियनशिप में महिला वर्ग में कुल 11 तथा पुरुष वर्ग में कुल 28 टीमों ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग का फाइनल मैच केपी यूनिक एकेडमी और मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बीच खेला गया। जिसमें यूनिक एकेडमी ने मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को सीधे दोनों सेटों में 25-19 और 25-23 अंकों से हराकर चैम्पियनशिप की ट्राफी जीत ली। जबकि इससे पूर्व खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में मेजर रंजीत सिंह ने म्योहाल एकेडमी को 25-21,19-25 और 25-16 अंकों से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में यूनिक एकेडमी ने देव स्पोर्ट्स क्लब फाफामऊ को 25-20 और 25-17 अंकों से हराकर महिला वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग का फाइनल मैच पीआरसी डाक विभाग इलाहाबाद और म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स हॉस्टल ने डाक विभाग इलाहाबाद को 23-25,25-23,25-22 और 25-20 अंकों से हराकर पुरुष वर्ग के चैम्पियनशिप की ट्राफी जीत ली। जबकि इससे पूर्व खेले गए पुरुष वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल मैच में डाक विभाग इलाहाबाद ने फूलपुर की टीम को हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में म्योहाल हॉस्टल ने मदर टेरेसा क्लब हड़िया को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 28-26,24-26,25-23,25-18 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फूलचंद गुप्ता, सत्येंद्र पांडेय, धनंजय राय, मुकेश शुक्ला, सुरेंद्र यादव, बैजनाथ त्रिपाठी, राजेश शर्मा निर्णायक की भूमिका अदा की। इस प्रकार से इस वर्ष की जिला चैम्पियनशिप में महिला वर्ग में केपी यूनिक एकेडमी और पुरुष वर्ग में म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम विजेता घोषित हुई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.नीरज अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि नागेंद्र सिंह वरिष्ठ समाजसेवी ने विजेता/उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष जार्डन.एच.नाथ पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने समारोह की अध्यक्षता की। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वाई.एन.सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामआश्रय राय ने कार्यक्रम का संचालन किया। आयोजन समिति की ओर से ई.सी.जे.वैशली, डॉ.सुनीता बी.जान, आशीष मैसी एवं आयोजन सचिव प्रभात राय ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। एसोसिएशन के सचिव आर.पी.शुक्ला ने समस्त खिलाड़ियों,आयोजकों तथा दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश खो-खो संघ के कोषाध्यक्ष डॉ.जे.पी.शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक शर्मा, राजेश वर्मा, इंस्पेक्टर अशोक पांडेय, प्रमोद राय, जावेद अख्तर, पंकज शुक्ला, निहारिका यादव आदि उपस्थित रहे।