*सिक्के न लेने की शिकायत पर तहसीलदार ने किया निरीक्षण, हिदायत* कोरांव/प्रयागराज: तहसील कोरांव अन्तर्गत बड़ोखर बाजार में व्यापारियों द्वारा सिक्के न लेने की समस्या पर भारतीय मुद्रा का हो रहे आपमान व सिक्के के भण्डारण की खबर का संज्ञान लेकर बड़ोखर बाजार पहुँच कर तहसीलदार अनीता शेखर व चौकी इंचार्ज बड़ोखर कुलदीप यादव ने दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारो से सिक्के लेने की हिदायत दी गय |वही ग्रामीणों का आरोप था कि दुकानदारो द्वारा 1 रूपये व 2 रूपये के सिक्को को दुकानदारो द्वारा नही लिए जा रहे है जिससे ग्राहकों व दुकानदारो के बीच झगड़े की स्थिति बनती थी जिसकी शिकायत के बाद तहसीलदार दुकानदारो के बीच पहुची तो दुकानदारो द्वारा बड़ोखर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा सिक्के न लेने का आरोप लगाया वही तहसीलदार द्वारा फोन से सम्बंधित बैंक मैनेजर को फटकार लगाने के साथ सिक्के लेने व देने के लिए हिदायत भी दी। देखने वाली बात यह है कि इस कार्यवाही से बैंक कर्मचारी कितना अमल करते हैं।