तहसील के राजस्व कर्मियो के ऊपर प्लाट आवंटन मे अबैध बसूली का आरोप



नारीबारी,प्रयागराज । प्रयागराज जिला के तहसील बारा के झँझरा चौबे मे गाटा संख्या 145 नं. पर सरकारी अभिलेख मे दर्ज नवीन पर्ती की खाली जमीन पर अगस्त माह मे गाँव के ही दलित मजदूर कल्लू प्रसाद हरिजन पुत्र सुग्रीव प्रसाद के आवेदन पर तहसील बारा के राजस्व निरीक्षक प्रतिमा द्धिवेदी के नेतृत्व मे लेखपाल ने जाँच कर कल्लू को मकान बनाने के सन्तुष्टि के साथ आख्या उपजिलाधिकारी बारा को दी थी। जिसमे सूचना अधिकारी बारा प्रयागराज के भी हस्ताक्षर मौजूद है। आरोपी कल्लू प्रसाद हरिजन ने आरोप लगाते हुए बताया की रिपोर्ट देने के लिए लेखपाल और आरआई द्धारा हमसे अबैध रूप से रूपया माँगा गया। लेखपाल आरआई के द्धारा कहा गया सरकारी भूमी मेन रोड़ मे दे रहा हूँ ऐसे फ्री मे कही थोडी़ मिल जाऐगी कुछ खर्चा करो,तब मैने कुछ लोगो से कर्जा लेकर दिया था। फिर रिपोर्ट तहसील मे भेजकर एक काँपी मुझे दी गयी थी। उसके बाद मैने उस जमीन मे अपनी झोपडी़ बनाकर सपरिवार रहने लगा। फिर कुछ लोग मुहल्ले के परेशान करने लगे। शनिवार को आरआई और लेखपाल फिर से गाडी़ लेकर आए और झँझरा चौबे के रविकोरी पुत्र छोटे लाल कोरी,केमला प्रसाद हरिजन पुत्र राम प्रगास हरिजन,राम पति हरिजन पुत्र वीरवल व रामप्रगास पुत्र शिवधारी को अबैध रूप से हजारो रूपए लेकर उक्त जमीन का बँटवारा चार और भागो मे कर दिया। जिस पर मेरा घर बना है। मै जब मजदूरी करके शाम को घर आया तो पूरी जानकारी मिली तो मैने आरआई से निबेदन किया लेकिन आरआई द्धारा एक भी नही सुनी गयी और फिर आने की बात कह फोन काट दिया। जिससे मैने पूरी आपबीती पत्रकारो से बताकर और फोटो काँपी देकर उपजिलाधिकारी बारा और जिलाधिकारी प्रयागराज से जाँच कराकर उक्त जमीन का बटवारा  ऐसें व्यक्तियो को करने की गुहार लगाई जिनके पास रहने के लिए जगह ना हो। चूकीँ उपरोक्त चारो लोगो मे कई लोगो के पास पक्का मकान, प्लाट और जमीन उपलब्ध है।


आर आई प्रतिमा द्धिवेदी ने सभी आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए कहाँ कि सारी जमीन एक ही व्यक्ति को नही दी जा सकती, हम इसकी वास्तविक जाँच कर उचित कार्यवाही करेगे-प्रतिमा द्धिवेदी,राजस्व निरीक्षक (आर आई)