विद्युत विभाग की लापरवाही से गाय की गई जान लोग बाल-बाल बचे



नारीबारी, प्रयागराज:- कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गांव में आज सुबह में 11000 खंभे में लगे स्टे तार में करंट उतर जाने के कारण पास में पहुंची गाय तार में जा चिपकी और कुछ ही देर बाद वहां से गुजर रहे लोग देखे तो नजदीक में जारी पावर हाउस के कर्मचारियों को सूचित किया गया लेकिन फिर भी वह लोग लाइट की कटौती नहीं कर पाए जिससे काफी समय बीत चुका था तब तक गाय मर चुकी थी नजदीक के लोग पहुंचकर बार बार फोन करके लाइट की कटौती की और बाद में यह जानकारी दी की हो सकता है कि कहीं गांव के लोग उस समय उधर नहीं जा पाए थे एक युवक निकले देखे तो गाय तड़पड़ा रही थी शोर-शराबा करने के बाद कई लोगों पहुंच गए लेकिन फिर भी गाय की जान नहीं बचा पाए अभी कुछ दिन पहले लाल तारा पावर हाउस के समीप सुजनी समोधा में ऐसा ही केस हुआ था एक बार और रामपुर में ही हुआ था आए दिन यह घटना बनी रहती है पावर हाउस में कर्मचारी होने के बावजूद भी काम में दिख रही है *लापरवाही* ऐसे कर्मचारियों के लापरवाही से किसी दिन हो सकता है बड़ी हादसा जिसके जिम्मेदार जारी पावर हाउस के कर्मचारी होंगे।



पत्रकार सोनू सिंह बघेल