नागरिक सुरक्षा कोर का 58वां स्थापना दिवस 06 दिसम्बर को


उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, प्रयागराज ओंकार शर्मा ने बताया है कि दिनांक 06 दिसंबर, 2019 को नागरिक सुरक्षा कोर का 58वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी/नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा की उपस्थिति में सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम परिसर में ध्वजातोलन, रूट मार्च/जनजागरूकता रैली सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम तथा प्रखण्डीय स्तर पर सप्ताह व्यापी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 06 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम, निकट उपभोक्ता फोरम कार्यालय, कलेक्टेªट प्रयागराज पर ध्वजातोलन सहित अन्य कार्यक्रमों के उपरांत रूट मार्च/जनजागरूकता रैली निकाली जायेगी, जिसमें पुलिस घुडसवार, पुलिस बैण्ड, होमगार्डस जवानों की टुकड़ी, एन0सी0सी0 कैडेट्स, नागरिक सुरक्षा वार्डन सेवा के पदाधिकारी/स्वयंसेवक एवं विद्यालयों की छात्र-छात्रायें, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि सम्मिलित होंगे।