:- पंकज यादव
अंतरराष्ट्रीय ज्ञान स्थल बोधगया में अन्तर्राष्ट्रीय त्रिपिटक सुत्र पाठ का आयोजन
कल से शुरू होने जा रहा है जहां अनेकों देशों से बौद्ध भिक्षु त्रिपिटक सूत्र पाठ में महाबोधि मंदिर के बोधीवृक्ष के छांव में आयोजन किया जाएगा जहां त्रिपिटक सूत्र पाठ बौद्ध भिक्षु एवं उपासक भी मौजूद रहेंगे सभी o2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेंगे त्रिपिटक में सूत्र पर बहुत ही ब्रिज के छांव में पाठ करेंगे और उसके बाद 13 दिसंबर को वेनुवन से राजगीर के लिए धम्मपद यात्रा बौद्ध भिक्षु उपासक करेंगे ।