अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए लिया गया निर्णय
मेजा, प्रयागराज : बार एसोसिएशन मेजा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी सत्र 2019-20 के बार गठन हेतु, बीते 21 दिसंबर को मतदान प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ किया गया। शाम तकरीबन 4:00 बजे के आस-पास तक चुनाव प्रक्रिया सामान्य तरीके से जारी रहा। उसी समय कुछ शरारती अराजक तत्वों द्वारा मत पेटिका एवं मतपत्र छीन कर भागने का प्रयास किया गया। वही सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात पुलिस दल की मदद से मत पेटिका एवं मतपत्र अराजक तत्वों से बरामद कर लिया गया, तत्पश्चात एक घंटे बाद पुनः मतदान प्रारंभ किया गया। मतदान के दौरान उत्पन्न बाधा व बिगड़ते मौसम के मिजाज से प्रकाश धुंधली होने लगी। प्रकाश के अभाव में मतदाताओं का परीक्षण बाधित होने के कारण, चुनाव अधिकारी श्रीकांत पांडेय द्वारा चुनाव निरस्त करने की घोषणा कर दी गई। शाम के तकरीबन 7:00 बजे के आस-पास निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत पांडेय व पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में मतदान कक्ष को सील कर दिया गया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जटाशंकर शुक्ल ने 23 दिसंबर 2019 को सील मत पत्र को गिनने का प्रार्थना पत्र दिया तथा दूसरे अध्यक्ष प्रत्याशी उमा कांत मिश्र ने मतदान की व्यवस्था एवं फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए, पुनर्मतदान कराने का प्रार्थना पत्र दिया वहीं तीसरे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा भी पुनर्मतदान कराने की मांग की गई।
मामले में बार अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी उर्फ तुलसीदास तिवारी व निर्वाचन मंडल के अनुसार, चुनाव निरस्त करने की घोषणा करने के पश्चात मतगणना कराने का कोई औचित्य नहीं है। कहा कि तदनुसार प्रार्थना पत्र को निस्तारित करते हुए चुनाव निरस्त किया जाता है। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, चुनाव पुनः जनवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा।