सोनू सिंह बघेल : सौराष्ट्र भारत
नारीबारी, प्रयागराज: तहसील बारा, मेजा, करछना, कोरांव क्षेत्र के अन्तर्गत कई ग्राम सभा डाँडो, खेरहट खुर्द ,बांसी, कोहड़िया, कूडी गौहानी, तेलघना, चाँद खम्हरिया, सुजनी समोधा, पालपट्टी, कुल मई, छोरिया, बराव, कौवा ,कौंधियारा, सेमरी, डेरा आदि गांव में भारी बारिश व बर्फबारी से प्रभावित हुये है जिससे किसानो को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
सूत्रो के अनुसार दिनांक 12/12/2019 की रात भारी बर्फबारी व बारिश हुई जिससे किसानो की फसल ( गेहूँ , चना, सरसो, अरहर ) बर्बाद हो गयी जिसके कारण किसान बहुत परेशान है | इस माह मे किसान घर मे रखे सारे बीज खेतो मे डालकर खेती करता है इसी बीच भारी बारिश व बर्फबारी हुई जिससे किसानो की मेहनत पर पानी फिर गया जिससे किसानो को भारी नुकसान का सामना कर पड़ रहा है , भारी बारिश से छापर ग्राम सभा के अतंर्गत उंचगांव, गरगटा, मोजरा, पडिया एंव आस पास के गाँव पाठकपुर ,टोंगा सहित कई गांव प्रभावित हुये है जिससे किसान को बहुत बड़ी क्षति हुई और किसानो द्वारा सरकार से मुआवजे की अपील की गयी जिससे सरकार से मांग करने के लिए भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लाल पुष्पराज सिंह के द्वारा समस्त किसानों को आश्वासन दिए।