देह व्यापार मे लिप्त महिला ने किया मोहल्ले वासियो का जीना हराम


नैनी कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराने पहुचे भुक्तभोगी
 


नैनी ( प्रयागराज ) कोतवाली नैनी अन्तर्गत अवन्तिका कालोनी के सी ब्लाक मे वर्षों से चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे से आजिज निवासियो ने कोतवाली मे लिखित सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज करने की माँग की है।
   बताया जाता है कि बर्षों से नैनी के ए डी ए कालोनी के सी ब्लाक मे एक परिवार देह व्यापार का धंधा कर रहा है जिससे मोहल्लेवासी त्रस्त होकर शिकायते करते रहे है परन्तु उसके खिलाफ बिना किसी कठोर कार्यवाई के कारण अब धंधा के साथ - साथ गुंडई के दम पर लोगो को धमकाया जाने लगा, जिससे लोग त्रस्त होकर पुनः  कोतवाली मे शुक्रवार को  घटना की सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की माँग की है।
      इस सम्बन्ध मे श्रीमती कमला देवी पत्नी चिन्तामणि के द्वारा कोतवाली मे दिये  शिकायती पत्र के अनुसार पूजा शर्मा पत्नी स्व० रंजीत शर्मा निवासिनी ई डी 71 ए डी ए कालोनी द्वारा वर्षों से देह व्यापार का धंधा करती रही है जिसका मोहल्लेवालो के विरोध करने को लेकर 6 दिसम्बर को पूजा शर्मा अपने ससुर राम निहोर शर्मा , कुछ रिस्तेदार व गुन्डो के दम पर कमला देवी जो अनुसूचित जाति की है उसे जाति सूचक शब्द से सम्बोधित कर भद्दी भद्दी गालिया देते हुए लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया मोहल्ले वालो के पहुंचने पर जान बच पाई।
अब देखना पुलिस की नीद कब खुलती है।


जीपी सिंह की रिपोर्ट