देश को फिर से बाँटने की साजिश नाकाम करना होगा --नरेन्द्र सिंह


सपा महिला सभा का धरना बुधवार को


प्रयागराज :शहर के बुद्धिजीवियों एवं कई स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के जरिए देश में रह रहे अल्‍पसंख्यक समाज खासकर मुसलमानों के मन में भय पैदा कर के देश को फिर से बांटने की साजिश करार दिया है l  मंगलवार को शहर के बालसन चौराहे पर स्थित पार्क में अयोजित इस बैठक में शहरियों एवं समाज में रहकर काम करने वाले समाज सेवियों एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लेते हुए अपनी अपनी चिंताएँ व्यक्त की है l
          बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा के पूर्व प्रदेश सचिव  नरेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार लोंगो के जीवन से जुड़ी हर खुशहाली छीनने का काम कर रही है l सरकारें बनाई ही जाती है लोंगो में खुसी बांटने के लिए, लेकिन भाजपा सरकार ने तो हद ही कर दिया कि खुसी बांटने की बजाय देश बांटने में लग गई है l
    पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष डॉ निर्भय सिंह पटेल ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल इस सरकार के कार्य कलापों को देखकर लगता है कि कहीं हम फिर अग्रेजी गुलाम तो नहीं हो गए हैं l समाजसेवी एवं नेता अवधेश यादव एवं अनंत बहादुर यादव ने भी नागरिक संशोधन के बिल का विरोध करते हुए महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर चिंता जताई l 
इलाहाबाद विश्व विद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जबसे भाजपा सरकार आई है, जनता में त्राहि त्राहि मच गई है l 
    सपा के निवर्तमान प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नागरिक संशोधन बिल सहित भाजपा सरकार के समस्त जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की अपील की l            इसी कड़ी में कल 11 दिसंबर को सुबह 11बजे से शहर के सुभाष चौक पर समाजवादी महिला सभा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती साबिहा मोहानी एवं श्रीमती निशा शुक्ला के नेतृत्व में  एक दिवसीय धरना दिया जायगा l
   बैठक में सर्व संतलाल वर्मा एडवोकेट, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, विवेक सिंह, बंटी,श्रीमती साबिहा मोहानी, निशा शुक्ला, दिनेश यादव ,आर. एन. यादव, आशुतोष यादव गुड्डू,, अरविंद सरोज, धर्मेंद्र यादव, अब्बास नकवी, युवराज सिंह, राजेन्द्र यादव एडवोकेट, संजय कुमार, कमला यादव, अरुण यादव एडवोकेट, अभिनव आदि लोग मौजूद रहे l