सपा का जिला कार्यालय सुबह से ही बना रहा पुलिस की छावनी,
सपाईयों के जिला कचेहरी की ओर रवाना होते ही पुलिस ने रोका –
मौके पर ही अपर जिलाधिकारी नगर ने ग्यापन लिया
प्रयागराज, 19 दिसम्बर l समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज सुबह 11बजे समाजवादीपार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जैसे ही पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन से कचेहरी की ओर कूच किया, पहले से ही मौजूद सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल ने उन्हे आगे बढ़ने से रोका l सपाई सड़क पर ही धरने पर बैठ गए l हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे l लगभग आधे घंटे तक चली जद्दोजहद के बाद मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी नगर ने ग्यापन लिया और सपाईयों को गिरफ्तार कर बसों में बैठाकर पुलिस लाइन में रखा l
धरने पर बैठे सपा के नि वर्तमान जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि भाजपा शासन में लिए गए सभी फैसले जनविरोधी हैं l अपने नेता श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी पार्टी कार्यकर्ता शांति पूर्वक अपनी बात कहने जिला कचेहरी जाना चाहते हैं लेकिन प्रशासन ने हमको रोककर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की है l
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज किसान, मुसलमान और महिलाओ के सम्मान के सवाल पर होने वाले शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन को प्रशासन द्वारा रोकना लोकतन्त्र विरोधी कदम है l उन्होने कहा कि आज किसान दुखी, मुसलमान भयभीत और महिलाएं मर्माहत हैं l
धरने पर सर्व श्री कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तिखार हुसैन, पंधारी यादव, विनोद चंद्र दुबे, पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह,राजेंद्र सिंह पटेल,पूर्व सांसद मा. नागेन्द्र सिंह पटे, धर्म राज पटेल, , पूर्व विधायक प्रशांत सिंह, अंसार अहमद, हाजी परवेज,विजमा यादव,गामा पांडे, ब्लाक प्रमुख संजय यादव उर्फ कल्लू, दूधनाथ पटेल, डॉ मान सिंह, , योगेश यादव,निधि यादव, नेहा यादव, पप्पू लाल निषाद, दान बहादुर सिंह मधुर, मो अस्करी, मंजू यादव,अनिल यादव, साबिहा मोहानी, रवींद्र यादव,राम मिलन, आर. एन. यादव, , महावीर यादव संदीप यादव, मयंक यादव, डॉ अच्छे लाल, अभिषेक यादव, अखिलेश गुप्ता, आदिल हमजा, गोलू यादव, नटे चौधरी,महाबली यादव, संदीप पटेल, सुशील कुमार एडवोकेट, महबूब उस्मानी, बेला यादव, रेखा उपाध्याय, आशुतोष तिवारी, राकेश यादव एडवोकेट, रवींद्र यादव, संत लाल वर्मा,सुरेश रैना, मो गौस, कल्लू यादव, त्रिभुवन यादव, सुषमा पसी, राज बहादुर यादव, किताब अली एडवोकेट, प्रिंस बागी, राघवेंद्र सिंह, वजीर खान, संजीव यादव, विक्रम पटेल, जॉनटी यादव, बृजेश यादव, कुंज बिहारी आदि नेतागण मौजूद थे l
प्र््र्र