घायलावस्था में मिले युवक की मौत
प्रयागराज। सरायइनायत थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल एक अज्ञात उर्म लगभग 20 व्यक्ति को राहगीरों ने 26/11/19 को सीएचसी बनी में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर देख पुलिस को सूचित करते हुए को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया था। जहां 29/11/19 को उसकी मौत हो गयी।