घूरपुर पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार



 घूरपुर ,प्रयागराज: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक  अपराध के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक यमुनापार क्षेत्राधिकारी करछना के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में थाना प्रभारी घूरपुर स्वाट टीम प्रभारी प्रयागराज वृंदावन राय, उप निरीक्षक अरुण राय मय हमराह पुलिस बल स्वाट टीम क्राइम ब्रांच के साथ तलाश वांछित वारंटी चेकिंग बैंक संदिग्ध बैंक वाहन में कस्बा घूरपुर पर मामूर था।कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि घूरपुर से करमा जाने वाली बोगी नहर पुलिया पर एक व्यक्ति बैग में देसी बम व पुलिस की वर्दी के साथ खड़ा है। यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इसकी सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस बल व मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पहुंचे अचानक पुलिस की गाड़ी देख कर एक व्यक्ति हल्के हल्के कदमों से करमा की तरफ भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा हिमकत अली से एक बारगी दबिश देकर आवश्यक पुलिस बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया। अभियुक्त की जमा तलाशी से अभियुक्त के पास बैग से 12 अदद जिंदा देसी बम व पुलिस उपनिरीक्षक की वर्दी स्टार लगा हुआ। पी कैप व बेल्ट बरामद हुआ। इसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 67/ 19 धारा 4/5 इएक्सपी व मुकदमा संख्या 672/19 धारा 419 ,420 भादवी पंजीकृत कर थाना घूरपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक विविध कार्यवाही की जा रही है। वहीं यह भी उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार शुदा अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी उपनिरीक्षक की वर्दी पहनकर अवैध कार्य व धमकी देने का जनपद में कई थानों में अभियोग पंजीकृत है। इनके द्वारा पूर्व में किए गए अपराधों की जानकारी अन्य जनपदों से की जा रही है।