नरीबारी, प्रयागराज :- ग्राम सभा मझियारी कला पोस्ट खेरहट खूर्द तहसील बारा के पटेल नगर से बघोला की सडक की हालत बहुत खस्ता है, आजादी के 72 साल होने के बाद भी यहा पक्की सडक नही है, जो की रीवा राज्यमार्ग से मात्र 1.5 किलो मीटर पर है।
बरसात के दिनो मे यहा से लोगो का निकलना दुष्वार हो जाता है।
स्कूल आने जाने मे छोटे छोटे बच्चो के आवागमन मे दिक्कत का सामना करना पड़ता है सडक खराब होने से स्कूल वाहन आने से मना करते है, जो कि बघोलवा निवासी राहुल सिंह बघेल के द्वारा इस मार्ग के लिए कई बार आवाज उठाए, लेकिन कार्य नहीं हुआ। गांव के समस्त नागरिक तहसील बारा एसडीएम महोदय के पास जाकर ध्यान आकृष्ट होने की बात कही। इस सडक का निर्माण कार्य का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित कर हम ग्राम वासियो की आवागमन की राह सुगम करे।
जिस में उपस्थित लाल कमलाकर सिंह, राजेंद्र बहादुर सिंह, पुष्पराज सिंह, हेमराज सिंह, राहुल सिंह, दिग्विजय प्रताप सिंह, सुरेश सिंह आदि लोग सम्मिलित रहे।
*पत्रकार, सोनू सिंह बघेल*