हैदराबाद की तर्ज़ पर मिले उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय.

 


भारत में तेज़ी से बढ़ रहे बलात्कार की घटनाओं के बीच जहां तेलंगाना पुलिस द्वारा हैदराबाद की बेटी को मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराने के बाद से शुक्रवार को जनता ने थोड़ी ठण्डी सांस ली थी वहीं शनिवार को उन्नव रेप पीड़िता के म्रत्यु की खबर सुन कर लोगों में आरोपियों के ख़िलाफ़ एक बार फिर रोष उतपन्न हो गया है 
हैदराबाद कि एक महिला चिकित्सक के साथ 27 नवम्बर को बलात्कार कर के निर्मम हत्या कर गई थी जिससे लोगों में ग़ुस्सा व्याप्त था शुक्रवार की सुबह हैदराबाद के पुलिस अधिकारी वी.सी. सज्जनार द्वारा चारों आरोपियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया पुलिस के इस कारनामें से हरतरफ चर्चा हो रही  है 
आज अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद ने महा नगर अध्यक्ष अरशद अली के अगुवाई में शनिवार को मस्तान मार्केट करेली में  कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाला जिसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग करते हुए अरशद अली ने कहा कि जिसतरह से तेलंगाना पुलिस ने साहस और और बहादुरी का सुबूत देते हुए हैदराबाद की महिला को इंसाफ दिलाया है उसी तरह प्रदेश की पुलिस भी उन्नव की बेटी को इंसाफ दिलाने में अपना साहस दिखाए 
पिछले वर्ष उन्नव की बेटी के साथ 2 आरोपियों ने बलात्कार किया था जिसमें से 1 आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था तब से ही पीड़ित महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही थी आरोपी पिछले दिनों जेल से जमानत पर रिहा हुआ था जिसने गुरुवार को महिला को ज़िन्दा जला दिया था 90 फ़ीसदी से अधिक जली महिला की उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात को म्रत्यु हो गईं
उन्होंने कहा कि यदि हमारे देश के लचीले क़ानून की वजह से ऐसे जघन अपराधियों को जमानत मिल जाती है देश भर की पुलिस को तेलंगाना पुलिस से सिख लेते हुए ठोस कदम उठाना होगा 
इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष साबिर फरीदी उपाध्यक्ष अन्नू बेगम महासचिव नाज़ खान ,परवेज़ आलम (राजू) डॉ. ज़ैद उल्लाह, मीडिया प्रभारी मो.तारिक़ क़ादरी,प्रदेश ,सविता देवी शैला क़दीर नईम अख्तर भईया जी शाम परवीन जरीना बेगम हुमा खान अब्दुल हमीद खलील खान समेत भारी मात्रा में स्थानीय लोग उपस्थित थे


 


संगीता शर्मा की रिपोर्ट