जय जवान जय किसान का नारा झूठा*, *तभी तो आज जवान और किसान परेशान है*

  1. आज की खबर

  2. लालापुर प्रयागराज से 


उत्तर प्रदेश में जलशक्ति मंत्रालय के सिंचाई विभाग द्वारा प्रयागराज के पांडुआ पम्प कैनाल के सभी नहरों की सिल्टसफाई का कार्य नही कराया जा रहा है,पूर्ण गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ नही कराया जा रहा है,बस विभाग के काजगो में सिल्ट सफाई हर बार की तरह इस बार भी दिखाया जाये विभाग की ऐसी मनसा बन गई है*।
*लालापुर पांडुआ पम्प कैनाल नहर बंद होने से बारा क्षेत्र व करछना क्षेत्र के सरसो की खेती चौपट को लेकर सैकड़ों किसानों को नहर से नही मिल रहा है सिंचाई के लिए पानी। नहर साफ सफाई नहीं होने के कारण अंतिम छोर पर बराबर पानी नहीं मिल रहा है*।
*योगी जी प्रयागराज में बारा व करछना की नहर साफ सफाई नहीं हो रही है पानी नहीं आ रहा है किसान  है।