कोरांव कोसफरा खुर्द ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा असहायों को किए कंबल वितरित
कोरांव/प्रयागराज: कोरांव तहसील के अंतर्गत कोसफरा खुर्द के प्रधान प्रतिनिधि पृथ्वीराज सिंह व पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि कोरांव सोमदत्त पटेल एवं अल्पसंख्यक निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सहादत अली ने शीत लहर के प्रकोप से बचने के लिए सैकड़ो जरुरत मंदो दलितो व मुसहर जातियों के बीच कंबल वितरण किया जिसमें ज्यादतर महिलाए व बच्चे रहे कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अवनीश श्रीवास्तव संत राज जगदेई उमाशंकर गुप्ता,रमजान अली चंद्रिका प्रसाद,उमाशंकर गुप्ता, हरीश चंद्र विश्वकर्मा विकलांग, मदीना बेगम, धर्मराज सिंह, लालचंद, संत राज आदि शामिल रहे असहायों एवं गरीबों व विकलांगों तथा मुसहर जाति के लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए कंबल मिलते ही असहायों एवं व गरीबों व विकलांगों तथा मुसहर जाति के लोगों में खुशी का लहर दिखा वही ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा।