खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस प्रशासन के सहयोग से काटे जा रहे हरे भरे पेड़



*नरीबारी, प्रयागराज:-* मेजा तहसील के खीरी थाना क्षेत्र के पालपट्टी गांव में हरे भरे पेड़ों की कटाई हो रही है इस सरकार में वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा था जिसमें हर व्यक्ति को पेड़ों के लगाने के लिए प्रेरित किया जाता था और लगा भी रहे थे यहां पुलिस प्रशासन की लापरवाही से पेड़ों की कटाई धुआंधार हो रही है सूचना देने के बावजूद भी काम नहीं हो रहा है यदि इसी तरह पेड़ के कटाव होते रहेंगे तो जीवन दशा बिगड़ती रहेगी और बीमारियों का भंडार लगा रहेगा क्योंकि जीवन में हमारे वातावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ पौधों की जरूरत है नहीं तो अनेकों लोग बीमारी से पीड़ित परेशानियों का माहौल बना रहेगा अभी चार-पांच दिन पहले बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाँडो चौराहे के पास हरी लकड़ी कटी हुई एक ट्रक में लदी हुई मिली जिसमें पूछने के बाद पता चला कि रियाज नाम का ठेकेदार कटवाता है तथा कुछ लोगों द्वारा पकड़ा गया तो पता चलता है कि वह सुजनी के आसपास से लकड़ी की कटाई हुई है जो रियाज भाई के माध्यम से कराई गई है यह सब सिस्टम की बात है और अस्थाई थाना चौकी में बता दिया जाता है उसके बाद ही पेड़ों की कटान होती है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां यदि इसी तरह बालू खनन मिट्टी का कटाव पेड़ों का कटाव होता रहा तो हमारे जीवन का क्या होगा क्या हम लोग सुरक्षित जी सकते हैं।


पत्रकार सोनू सिंह बघेल