प्रयागराज से हर नागरिक से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की।
बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए समाज में व्यापक चर्चा की आवश्यकता पर मा0 मंत्री जी ने जोर दिया।
प्रयागराज 3 दिसंबर,2019।मा0 मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग तथा एन0आर0आई0 विभाग, उ0प्र0 श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने कायस्थ पाठशाला के संस्थापक मुंशी काली प्रसाद एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिवस पर के0पी0 कम्यूनिटी सेन्टर के सभागार में कायस्थ पाठशाला के 148 वें संस्थापक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रोग्राम की तारीफ की और उन बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज खुदी राम बोस की जयंती है और आज के दिन उनको भी याद किया जायेगा। मुंशी काली प्रसाद कुलभाष्कर जी ने समाज में बदलाव लाते हुए शिक्षा के महत्व पर विशेष बल दिया। उनकी सोच थी कि शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय पीछे न रहे। इसलिए वे लगातार ये प्रयास करते रहे है कि भारतीयों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कैसे आगे बढ़ाया जाये। कायस्थ पाठशाला का प्रयास हमेशा से शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर इसे सभी लोगो तक पहुंचाना है। उन्होंने प्रयागराज से हर नागरिक से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए आप लोगो के सहयोग आवश्यक है। मा0 मंत्री जी बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता जताते हुए समाज में जनजागरूकता लाने की अपील की। उन्होंने विद्वानों, धर्मगुरूओं आदि लोगो से इस विषय पर व्यापक चर्चा के साथ ही आमलोगों को जनसंख्या वृद्धि से आने वाली समस्याओं के बारे में जागरूक करने को कहा।