मेजा, प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत मिलावटी सीमेंट बनाने वाले अभियुक्त को मांडा पुलिस ने बामपुर फाटक के नजदीक गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त प्रदीप कुमार तिवारी पुत्र लालमनि तिवारी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी नहवाई थाना मांडा जनपद प्रयागराज के निशानदेही पर 103 बोरी विभिन्न ट्रेंड की बोरियों में मिलावटी सीमेंट एवं चार प्लास्टिक की आधी खुली बोरी मे राखनुमा पाउडर और मिलावट में प्रयोग हेतु तसला, बाल्टी, तावा, खोची आदि उपकरण के साथ प्लास्टिक की एसीसी सुरक्षा पाउडर प्रिंट सीमेंट की नई 48 खाली बोरियां व तीन प्लास्टिक की बोरी जिसमें सीमेंटनुमा वस्तु व चार बंडल चोरी की विद्युत एलमुनियम तार बरामद किया गया। गिरफ्तार किए अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में पंजीकृत जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रिंस दीक्षित एवं उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश दुबे के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार भारद्वाज हेड कांस्टेबल जुबेर अहमद खान और वाहिद खान मौजूद रहे।
मिलावटी सीमेंट बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार