नशामुक्ति को #लेकर दूदही के #युवा #शक्ति #संगठन  के #तरफ से अभियान चला युवाओं को किया गया जागरूक▪समाजसेवी और शासन प्रसाशन के लोग रहे मौजूद, सब ने किया युवाओं को सम्बोधित*

:- अखिलेश गौतम


दुदही(कुशीनगर)युवा वर्ग मे नशीली दवाओं के उपयोग की बढ़ती लत से समाज की ऊर्जा क्षीण हो.रही. है और इसके लिए युवाओं मे जागरूकता लाने की जरूरत है। उक्त बातें युवा शक्ति संगठन, दुदही के तत्वावधान मे आयोजित मादक औषधि प्रतिषेध संगोष्ठी को मुख्य अतिथि डा. प्रेमनारायण गुप्ता ने कही।युवा अपने परिवार के सपनोँ का केंद्र होता है और यदि वही गलत आदतों के कारण नशीली दवाओं का आदी बन जाता है तो उस परिवार का पुरा भविष्य अंधकार में हो जाता है।दवा व्यवसायी होने के साथ साथ मानवीयता और समाज के प्रति भी एक जिम्मेदारी बनती है कि थोड़े से लालच मे ऐसी प्रतिबंधित दवाओं का विक्रय बिना चिकित्सक की पर्ची के ना किया जाए।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरुणेंद्र राय ने युवाओं को दुदही के नवनिर्माण के लिए आह्वान करते हुए कहा कि युवा वर्ग ही देश और समाज को दिशा देता है और आप युवाओं के कंधों पर दुदही के भविष्य निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, साथ साथ वरिष्ठ लोगों का भी दायित्व है कि युवा पीढ़ी को समय समय पर मार्गदर्शन दें.
दुदही की पहचान इसके सामाजिक सौहार्द मे है और सभी को जाति पाति के भेदभाव को भूलकर विकास के लिए संकलित हो। संगोष्ठी को प्रधान प्रतिनिधि शिवशंकर कुशवाहा असलम फारुकी,डा.विनोद गुप्ता, अब्दुल सत्तार, विनोद चौधरी,व्यापार मंडल मंत्री अजीत मद्धेशिया, प्रवीन राय,जितेंद्र कुशवाहा अरविंद कुमार सागर समाजिक कार्यकर्ता ने संबोधित किया। संगठन के सदस्यों द्वारा अतिथियों माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।कार्यक्रम के अंत मे मीडिया प्रभारी सुनील यशराज ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज, जनप्रतिनिधियों और शासन के त्रिआयामी सबंध और सहयोग से ही नशे की समस्या का समाधान किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष आलोक सोनी ने मादक दवाओं के प्रति किसी भी विभागीय कार्यवाही के लिए हर समय सहायता देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम संयोजक मनोज कुंदन ने दुदही के विकास के लिए युवाओं को एकजुट होकर. काम करते रहने की बात की।


□समाज को खोखला कर रहा है नशे की बढ़ती आदत-डा.प्रेम गुप्ता
इस अवसर पर दिनेश गुप्ता, सुमीत जायसवाल, भोला भारती,पुष्पेंद्र गुप्ता, मनोज शर्मा,सतीश गुप्ता, नितेश, कुलदीप, छोटेलाल, श्री निवास जीएस सिंह रिंटू, हरेराम वर्मा,अर्जुन, रेहान, सज्जाद अहमद, डंपी ,आदि मौजूद रहे।