प्रयागराज/करछना एक तरफ सरकार जहां बेटियों के संरक्षण को लेकर के तरह-तरह  की योजनाओं का

रिपोर्ट:- पंकज यादव 


प्रयागराज/करछना


एक तरफ सरकार जहां बेटियों के संरक्षण को लेकर के तरह-तरह  की योजनाओं का संचालन कर रही है तो वहीं आज करछना थाना क्षेत्र के केचूहा गांव में बनी गौशाला के पास एक नवजात बच्ची को पाया गया जिसे देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि 9 माह तक गर्भ में रखने के बाद बेटी पैदा होने पर उक्त नवजात बच्ची को  गांव के बाहर बने गौशाला में ले जाकर  फेंक दिया गया  वहीं ग्रामीणों के द्वारा  बच्ची के रोने की आवाज सुनकर  मौके पर पहुंचकर देखा गया तो नवजात बच्ची  जीवित थी  और रो रही थी जिसको व स्थानीय  ग्रामीणों के द्वारा  वहां से उठा कर लाया गया  और 100 नंबर पर सूचना देने के उपरांत  गांव की ही एक महिला ने  उक्त बच्ची के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली  इससे साफ यह प्रतीत होता है  वह मां कैसी होगी  जो अपने घर में रखने के बाद पैदा हुए नवजात बच्ची को  अपने से अलग कर दिया  वही वह दूसरी मां कैसी होगी  जिसने  लावारिस में पाई  इस बेटी को  लालन-पालन की   जिम्मेदारी गांव के ही एक विश्वकर्मा परिवार ने ली लेकिन बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए उक्त परिवार के द्वारा अस्पताल में ले जाकर के भर्ती कराया गया जहां इलाज के कुछ देर बाद ही नवजात बच्ची की मौत हो गई