रामपुर, प्रयागराज : बुधवार को डा० गुलाम मुस्तफा व शहजादुल हक के नेतृत्व में डॉ प्रियंका रेड्डी की गैंगरेप के बाद हुई निर्मम हत्या के विरोध में रामपुर में कैंडल मार्च निकालकर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें डॉक्टर गुलाम मुस्तफा ने कहा कि प्रियंका रेड्डी की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए, दोषियों को फांसी की सजा की मांग की शहजाद उल हक ने कहा कि पूरे देश में शराब अफीम गांजा आदि को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए क्योंकि इस तरह की घटनाओं में ज्यादातर लोग नशे में होते हैं वहीं महिलाओं में भी आक्रोश देखने को मिला हूर फातिमा ने कहा कि देश में और कड़े कानून बनाए जाएं, जिससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके और महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। इस मौके पर डॉक्टर लाल मियां शहजाद उल हक, अफजल ,हूर फातमा मोहम्मद सुल्तान सुरूर फातमा अमजद अंसारी नरेंद्र अब्दुल अहद आदिवासी सौरभ झा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे
रामपुर में कैंडिल मार्च निकालकर डा०प्रियंका रेड्डी के गैंगरेप व निर्मम हत्या का जताया विरोध, दी श्रद्धाजंली