*शिव तीर्थ में सम्मिलित हुवा राज ठाकरे सहित दोनों परिवार*

:- पंकज यादव 
दादर शिवजी मैदान :-उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री सपथ विधि में  राज ठाकरे मनसे प्रमुख की हुई एंट्री महाराष्ट्र की सियासत को आज करवट लेते हुवे शिव तीर्थ शिवाजी पार्क मैदान में देखा गया । आज यह एक इतिहास की तरह नजर आने वाला नजारा  ऐसे था कि जैसे मुम्बई के दादर में आज महाकुंभ लगा हो ।आज ठाकरे परिवार से पहली बार कोई मुख्य मंत्री पद पर महाराष्ट्र की सियासत को सम्हालने जा रहा है। बीजेपी द्वारा कहे जा रहे वक्तब्यो में तीन चेयर वाली सरकार  नही चलेगी।लेकिन आज उद्धव की सपथ विधि में ठाकरे परिवार में पड़ी दरार की दीवार आज एक टूटती दिखी है। आज सपत विधि में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के स्टेज पर आते ही दोनों परिवार के मनमुटाव को खत्म होते भी देखा जा रहा है।