मेजा, प्रयागराज : बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 95वें जयंती को सुशासन दिवस के रूप में, क्षेत्र के माता दिन सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज तरवाई बिगहना में भारतीय जनता पार्टी उरुवा मंडल, संजय केशरी की अध्यक्षता में मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज - झूसी स्नातक क्षेत्र के विधायक डॉ यज्ञ दत्त शर्मा व मंडल प्रभारी डॉ अमित सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्याधर दूबे व उमाशंकर तिवारी (गांधी) रहें। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर विधायक डॉ यज्ञ दत्त शर्मा ने अपने संबोधन में उपस्थित भाजयुमो को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नक्शे कदम पर चलने की नसीहत दी।
कार्यक्रम में श्रीकांत तिवारी, रीता सिंह, मुन्नू सिंह, डॉ लालचंद बिंद, शंकरलाल कुलदीप मिश्रा, आशीष शुक्ल, सुधाकर पांडेय, इंद्रभान सिंह पटेल, देवी शंकर मिश्र तथा राजकुमार तिवारी सहित बीजेपी के क्षेत्रीय वरिष्ठ नेता व बूथ अध्यक्ष सेक्टर तथा सेक्टर संयोजक आदि लोग उपस्थित रहें।
इसी क्रम में सिरसा मंडल अध्यक्ष श्याम राज यादव द्वारा भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा काशी क्षेत्र से संगठन जिला मंत्री मिर्जापुर, संतोष गोयल रहें।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता के रूप में मंजेश सेठ, सुनील तिवारी, सर्वेश तिवारी, वंदना द्विवेदी, सुशील केसरी, मुकेश केसरी, अशोक तिवारी तथा गोपाल निषाद सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
स्व० अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया गया