लखनऊ- 04 दिसम्बर 2019, जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि दिनंाक 05 नवम्बर 2019 द्वारा नगरीय क्षेत्र में उचित दर दुकान की कुल 27 रिक्तियों की विज्ञप्ति जारी की गयी है। उक्त विज्ञप्ति के अनुक्रम में सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य कार्यालयों द्वारा रिक्तियों के सापेक्ष आवेदन प्राप्त किये गये। उक्त आवेदन पत्रों मे से लाटरी पद्धति द्वारा चयन की कार्यवाही चयन समिति द्वारा दिनंाक 05.12.2019 को अपरान्ह 02ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में की जानी थी। अपरिहार्य कारणों के कारण दिनंाक 05.12.2019 को बैठक स्थगित करते हुए लाटरी पद्धति से चयन करने की तिथि बढ़ा कर दिनांक 10.12.2019 को कलेक्ट्रेट स्थित डाॅ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार मे की जायेगी।
उचित दर दुकान की लाटरी पद्धति द्वारा चयन अब 10 दिसम्बर 2019 को-