कोराव/प्रयागराज: विधायक राजमणि कोल की माग पर विधानसभा के बढवारी गाव पंचायत के अति प्राचीन शोभनाथ मंदिर को अब पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए 50 लाख रुपये की धनराशि की घोषणा की है गुरुवार को क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय प्रयागराज की तरफ से उत्तर प्रदेश सी एंड डी एस की तरफ से जल निगम के जेई विनय शुक्ला ने अपनी टीम के साथ शोभनाथ मंदिर परिसर का स्थलीय मुआयना किया जहां स्थानीय लेखपाल द्वारा ज़मीन की पैमाइश की गई ।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना अंतर्गत पर्यटन केंद्र विकसित करने के लिए विधायक की माग पर प्राचीन मंदिर परिसर को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकसित करने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है इस योजना के तहत मंदिर का समेकित पर्यटन विकास किया जाएगा ।स्थलीय सत्यापन करने आई टीम के लोगो ने बताया कि चूंकि यह मामला मुख्यमंत्री जी द्वारा सीधे घोषित किया गया है और इसको जल्द से जल्द पूरा कराने का भी निर्देश जारी किया गया है बताया गया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस पर्यटक स्थलों के विकसित करने की योजना का शिलान्यास करेगे उसके बाद कार्य प्रारम्भ किया जाएगा ।सत्यापन टीम के साथ प्रमुख रूप से विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ल,कमला शंकर ओझा,रोहिणी पांडेय,पंकज पांडेय,लेखपाल गंगादीन, जगमोहन शर्मा,वीर बहादुर सिंह,सोहनलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
50 लाख की लागत से शोभनाथ मंदिर बनेगा पर्यटक स्थल विधायक राजमणि कोल की माग पर मुख्यमंत्री ने दी सौगात