कोरांव/प्रयागराज: कोरांव थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत भगेसर मे बेल्ही तालाब के पास जरिए मुखबिर की सूचना पर कोरांव पुलिस ने फड पर रंगे हाथ पांच जुआरिरियो को गिरफ्तार कर लिया जिनके फड पर 6600 रु नकदी के साथ एक अदद 52 ताश के पत्तों व जामा तलाशी में 2900 रु बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक आर के जयसवाल ने बताया कि उप निरीक्षक बृजेश कुमार यादव संजय सोनकर आरक्षी सिधेश्वर पांडेय अखिलेश यादव आदि मय हमराह के साथ भगेसर के बेल्ही तालाब के पास आबरार अली पुत्र मो उमर निवासी भगेसर 45 जामा तलाशी में 300 रु नगद इमरान पुत्र रहमान नि ऊंचगाँव थाना खीरी 20 जामा तलाशी में 200 रु नगद बबलू पुत्र अमजद नि ऊँच गाँव थाना खीरी 30 जामा तलाशी में 700 रु नगद अनिल कुमार निशाद पुत्र राम अंचल नि दर्शनी थाना को रांव 28 को जामा तलाशी मे 1500 रु नकदी के साथ गिरफ़्तार कर जिसमे कुछ जुआरी सहित तमाशबीन भागने में सफल रहे। गिरफ्तार जुआरियो को मु स 03/2020 मे वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया ।
6600 नकदी के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार