आज कोरांव महोत्सव में आयेंगे गायक राजेश परदेशी


कोरांव /प्रयागराज: ऐतिहासिक कोरांव महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन 22 जनवरी को गौरव सम्मान समारोह के साथ विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कोरांव महोत्सव के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि जनपदीय कलाकारों सहित दिल्ली की गायिका पूनम पांडेय के बाद पूर्वांचल के सुपरस्टार भोजपुरी गायक राजेश परदेशी दोपहर 2:00 बजे से अपनी प्रस्तुति देगे।राजेश परदेशी के कार्यक्रम को लेकर युवा वर्ग काफी उत्साहित है। ऐ बाबू शहर वाला ई वाला ले तथा तृप्ति शाक्या संग मैं हूं तेरी राधा प्यारी तू मेरा किशन कन्हैया, एवम स्वच्छ भारत बनावे बदे शौचालय जरूरी बा के साथ साथ भदोही जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद (आई0 ए0 एस0) द्वारा रचित गीत मिलकर सब बचाएं आज से पानी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि राष्ट्रहित के गानो से गायक राजेश परदेशी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। परदेशी का हम हई इलाहाबादी गीत प्रयागराज के लोगो को खूब भाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ नाथ सिंह कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा हर्षवर्धन बाजपेई विधायक शहर उत्तरी प्रयागराज सहित कई राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेंगी।