अच्छे स्वास्थ्य हेतु जीवन शैली में बदलाव की जरूरत-अनुप्रिया पटेल

 



बारा, प्रयागराज:  देश मे आबादी के हिसाब से स्वास्थ्य सेवाओं को सुविधाजनक बनाने हेतु इस्ट्रक्चर बनाना जरूरी है खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर बनाने की विशेष आवश्यकता है ताकि लोगो को इलाज के लिए भटकना न पड़े। अपने देश मे स्वास्थ्य पर केवल 3 फीसदी बजट खर्च होता है जबकि अन्य देशों का बजट काफी अधिक होता है। भाजपा सरकार ने 2011 की जनगणना के आधार पर गरीबों के लिए निःशुल्क एवं बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किया है जिससे 5 लाख रुपये तक का गरीबो का इलाज हो सके। स्वास्थ्य ढांचे में प्राइवेट सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मैंने स्वास्थ्य सेवा हेतु जिला अस्पतालों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराया था। कैंसर एवं कई जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए धूम्रपान, तम्बाकू,, सुपाड़ी एवं शराब जैसी नशीली चीजों  को त्याग कर जीवन शैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है। उक्त बातें श्याम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर के उदघाटन समारोह के बाद सुरबल चन्देल नारीबारी में एक जनसभा को सम्बोधित करती हुई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोकुल सिंह पटेल एवं संचालन सुधाकर सिंह ने किया। इस अवसर पर सुधाकर सिंह,रामेश्वर पटेल, सन्तोष शुक्ल, सन्तोष सिंह, सुरेश पाल, धर्मराज पाल, बुलबुल पटेल डॉ0 मानसिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।