लालगंज,मीरजापुर: उपरौध अधिवक्ता समिति के संगठन चुनाव 2020 की तिथी घोषित होने के बाद प्रत्याशियों की चुनावी हलचल तेज हो गया है। अध्यक्ष व सचिव के त्रिकोणीय लडाई लडने का अनुमान लगाया जा रहा है।अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार अरूण त्रिपाठी, मनोज दूबे, रामेश्वर मिश्रा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही महामंत्री के पद पर लड रहे बृजभूषण पान्डेय, ह्रदय शंकर चौबे, हरीनन्द सिंह पटेल के बीच भी त्रिकोणीय लडाई माना जा रहा है। हालांकि दोनो पदो के प्रत्याशी अधिवक्ताओं के घर जाकर अपने को मजबूत बताने मे कोई कोर कसर नही छोड रहे है। अध्यक्ष पद के दावेदारों ने सीट की प्रतिष्ठा मानकर चुनावी समर मे अपने पक्ष मे बोट लेने के लिए अधिवक्ताओं के ऊपर रिस्तेदारी दबाव बनाकर बोट अपने पक्ष मे करने के लिए जी तोड मेहनत कर रहे है। हांलाकि इस बार का चुनाव प्रतिष्ठा से जुडा होने का कयास लगाया जा रहा है।
अधिवक्ता संगठन चुनाव की तिथि घोषित के बाद चुनावी हलचल तेज