अनियंत्रित एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

.


मेजा, प्रयागराज : थाना क्षेत्र के ग्राम सभा औता में अनियंत्रित एंबुलेंस की चपेट में आने से एक मोटर साइकिल युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया।
   प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर में विनय कुमार पुत्र शारदा प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी अछोला किसी कार्य वश सुनार का तारा बाजार गया था। बाजार से वह घर को लौट रहा था तभी सुजाना देवी इंटर कॉलेज औता के पास अनियंत्रित एंबुलेंस से टकरा गया। दुर्घटना में बाइक सवार युवक के सिर पर गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। बाद उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवारी जन रोते बिलखते दुर्घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। मृत अवस्था में युवक का शव देख परिजन दहाड़े मार कर रोने बिलखने लगे। वही उसकी पत्नी अंकुल देवी सबसे लिपटकर रोती रही। वहीं दुर्घटना की खबर पाकर पहुंची इलाकाई पुलिस ने परिजनों को समझाते बुझाते हुए शव का पंचनामा कर पीएम हेतु चीरघर भेज दिया है। पुलिस द्वारा एंबुलेंस को कब्जे में लेकर थाने लाया गया।