भाषण प्रतियोगिता में भूमिका केशरी का विजय अभियान जारी


मंडल स्तर भाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए किया क्वालीफाई


मेजा, प्रयागराज : क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसा, स्थित लाला लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा भूमिका केशरी का भाषण प्रतियोगिता में विजय अभियान जारी है।            


बता दें विषय (ब्राजीलिया डिक्लेरेशन) के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में 2020 तक त्वरित कमी लाने हेतु, उठाए जाने वाले कदम में जनपद प्रयागराज स्तर पर भूमिका केशरी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। इसी क्रम में मंगलवार को मंडल स्तर पर भी भूमिका केशरी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली भूमिका केशरी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका भी है। भूमिका केशरी का अल्फा न्यू मेरिक कोड यूपीएएसयू 21818173 है उक्त भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सच्चिदानंद त्रिपाठी के साथ छात्रा ने प्रतिभाग किया। भूमिका केसरी अल्फा न्यू मैरिक कोड यूपीएएसयू 21818173 है।


महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अजीता भट्टाचार्या ने मंडल स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली महाविद्यालय की छात्रा भूमिका केशरी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि, इससे सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा के प्रति क्षेत्र के लोगों में जागरूकता आएगी। साथ ही महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सच्चिदानंद त्रिपाठी ने भी भूमिका केशरी को हार्दिक बधाई व आशीर्वाद दिया।