माण्डा / प्रयागराज: माण्डा क्षेत्र के अंतर्गत धरावनारा टिकरी में तेज रफ्तार डम्फर साइकिल सवार अर्ध बृद्ध को मारी टक्कर मौके पर मौत हो गई
बता दे की माण्डा के बच्चन लाल उम्र (50) अपने घर जफरा से सुबह 8,30 बजे साइकिल से चुरा कुटाने के लिए दिघिया जा रहे थे धरावनारा अंजनी हॉस्पिटल के करीब पहुचे थे तभी तेज रफ्तार डम्फर U P 70 G T 57 92 ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार अर्ध बृद्ध आदमी को जोरदार टक्कर मारी बृद्ध की मौके मौत हो गईं सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुची माण्डा एसो दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे तब तक भारत गंज चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश दुबे और दिघिया चौकी इंचार्ज के के बाजपेई भी मौके पहुचे परिजनों को समझा बुझा कर लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल प्रयागराज भेज दिया गया डंपर को कब्जे में लेकर थाने पर ले गए घर वालो को सांत्वना दिया कि उचित करवाई की जायेगी
डम्फर ने अर्ध बृद्ध को मारी जोरदार टक्कर मौके पर हुई मौत*