दो माह से किशोरी को भगाने का आरोपी गिरफ्तार  आरोपी पर पस्को एक्ट के तहत की गई कार्यवाही 

कोरांव/प्रयागराज:  दो माह पूर्व नाबालिक किशोरी के भगाने के आरोप में वांछित आरोपी शिवाकान्त पुत्र राम खेलावन नि तिलाव थाना लालगंज जिला मिर्ज़ापुर कोरांव पुलिस के हत्थे चढ़ गया।थाना प्रभारी निरीक्षक आर के जायसवाल ने बताया कि शिवाकान्त ने नाबालिक लड़की अन्तिमा पुत्री करिश्मा सोहन लाल नि बरनपुर थाना कोरांव को बहला फुसलाकर भगा ले गया जिस पर किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मु स 469/19 मे धारा 363 366 376 व 3/4 पस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जिस पर हरकत में आई पुलिस ने माह की 12 तारिख को किशोरी अन्तिमा को मांडा चौराहे से बरामद कर परिजनों को सौप दिया था वही वांछित अपराधी शिवाकांत को जरिए मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक बृजेश कुमार यादव मय फोर्स गौतम सिंह आदि ने शिवाकांत को गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।