फूलपुर,प्रयागराज: क्षेत्र के पहंसी गांव में घर के पास खेल रही बच्ची को पड़ोस का ही युवक बहला फुसलाकर सरसों के खेत में ले गया और गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। मौके पर पहुंची फूलपुर पुलिस हत्या के आरोपी को को कोतवाली उठा लाई। वहीं मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पहसी गांव में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे घर के पास खेल रही साक्षी गौतम 6 पुत्री विनोद कुमार की पड़ोस का ही बच्चू लाल सरोज 30 बहला फुसलाकर कर खेतों की ओर ले गया। सरसों के खेत में गला काटकर उसकी हत्या कर दी। साक्षी को न पाकर परिजन परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद खेतों में बेटी की गर्दन कटी लाश देखकर वह आवाक रह गए। घटना की सूचना पर फूलपुर क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार नायक मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और हत्या के आरोपी को कोतवाली उठा लाए। वहीं मृतक साक्षी का शव पीएम के लिए भेजने की आवश्यक कार्रवाई की गई। घटना स्थल पर पुलिस आवश्यक तथ्यों की जांच में जुटी रही। वहीं घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है!
दुखद घटना 6 वर्षीय बच्ची की गला काटकर हत्या,खेत में मिली सिर कटी लाश