एडीएम वित्त व एसडीएम की उपस्थिति में  तहसील दिवस संपन्न


मेजा, प्रयागराज :  तहसील समाधान दिवस एड़ीएम वित्त मार्तंड प्रताप सिंह व एसडीएम मेजा, रेनू सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
    बता दें राजस्व कर्मियों के हड़ताल को देखते हुए, समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की काफी भीड़ देखने को मिली। उपस्थित शिकायत कर्ताओं ने बारी-बारी से अपनी समस्या को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
  शिकायत कर्ताओं की भीड़ को देखते हुए एडीएम वित्त मार्तंड प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए, संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि शिकायत पर कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा समय पर कार्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।उक्त मौके पर राजस्व से संबंधित शिकायत पत्रों की अधिकता रही।