एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2020 में सुशीला तिवारी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। महानगर की समस्याओं पर लिखा गया । सदी के सर्वश्रेठ उपन्यास में शामिल“मुर्दाघर” उपन्यास और महेश भट्ट की फ़िल्म 'सर' कहानी के लेखक जगदंबा प्रसाद दीक्षित जी के साहित्य पर इससे पहले कोई शोध कार्य नहीं हुआ था ।
सुशीला तिवारी ने ऐसे विषय का चुनाव किया जो अपने आप में चुनौती भरा था। अपनी मेहनत और लगन से इन्होंने
डॉ.महेंद्र गुहा के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया। शोध का विषय जगदंबा प्रसाद दीक्षित: साहित्य और चिंतन है।
घर और विद्यालय की दायित्व उठाते हुए सुशीला तिवारी ने अपना लक्ष्य पूरा किया।
अस्वस्थता अच्छे अच्छों का मनोबल तोड़ देती है, पर इससे हार नहीं मानते हुए बीमारी के साथ साथ पढ़ाई को अपना लक्ष्य बना आगे बढ़ती रही।
दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज अपने स्वप्न को पूरा कर सकी।
सुशीला तिवारी
त्रिमूर्ति हाई स्कूल
बोरीवली पूर्व