गौवंश तस्करी व अवैध शराब करोबार के ममाले मे कोरांव पुलिस ने एक एक को किया गिरफ्तार 


कोरांव/प्रयागराज:    कोरांव थाना क्षेत्र मे पुलिस ने चार राशि गौवंशो के साथ एक को गिरफ़्तार कर बड़ी सफ़लता हांसिल की है थाना प्रभारी निरीक्षक आर के जायसवाल ने बताया कि उप निरीक्षक संजय कुमार मय हमराह अमर सिंह बीटू त्रिवेदी पथरताल के नजदीक उमर आलम उर्फ कन्जे पुत्र जूमरात 26 निवासी पवारी थाना खीरी को चार गौवंशो के साथ गिरफ़्तार कर लिया जो गौवंशो को तश्करी कर कत्लखाने मे बेचने की फिराक में था कन्जे ने पुलिस को बताया कि पैसा कमाने के लिए अवैध रूप से गौवंशो को चोरी-छिपे कत्ल खाने मे बेचने का काम करता है।जिसे पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही कर मु स 11/2020 मे धारा 3/5क/8 गौबध कानून के तहत जेल भेज दिया गया।वही कोरांव पुलिस ने अवैध शाराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए जरिए मुखबिर की सूचना पर 25 शीशी क्रेजी रोमियो अवैध शराब के साथ राजधानि पुत्र रामदास निवासी जादीपुर को पथरताल मे पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया जिसे पुलिस ने मु स 12/2020 मे धारा 60एक्ट के तहत जेल भेज दिया।