शंकरगढ़। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बेनीपुर प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी के रवैए सी विकास कार्य ठप्प होने का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है।
बताया गया कि ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रजीत यादव लगभग चार-पांच महीने से गांव नहीं आ रहे हैं जिससे उनके अंतर्गत आने वाले ग्राम सभाओं में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। बताया गया कि उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी के क्षेत्र में ग्राम सभा शिवराजपुर, बेनीपुर तथा लखनपुर आते है जहा चार पांच महीनी से कई कार्य लंबित पड़े हैं, जिस कारण आगे का कोई भी कार्य योजना नहीं बन पा रही है। उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी के रवैए की शिकायत खंड विकास अधिकारी से करने के बावजूद कोई ठोस हल नहीं निकाला जा रहा है।
बताया कि उक्त अधिकारी कई महीने से न तो गांव में आ रहे हैं ना तो ब्लॉक में आ रहे हैं, इसलिए सारा काम ठप पड़ा हुआ है । इस मामले में ग्राम प्रधान का कहना है कि मैंने लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ को दी लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
ग्राम पंचायत अधिकारी के रवैए से गांव सभा का विकास कार्य ठप्प ग्राम प्रधान ने कि खंड विकास अधिकारी से शिकायत