जारी गल्ला मंडी परिसर में सड़ रहा किसानों का अनाज

जारी गल्ला मंडी परिसर में सड़ रहा किसानों का अनाज


प्रयागराज:  प्रयागराज-रीवा राष्टीय राजमार्ग की चौड़ीकरण के बाद जारी स्थित गल्ला मंडी का परिक्षेत्र नीचे हो गया है जिससे बरसात का पानी पूरी तरह से बाहर नही निकल पा रहा है और मंडी परिसर में रखा किसानों एवं ब्यापारियों का अनाज भीगने और नीचे पानी भरा होने के कारण सड़ रहा है जिससे किसान और ब्यापारी मायूस एवं लाचार दिख रहा है। 


लोगो को अपने अनाज बचाने के लिए काफी फजीहत उठानी पड़ रही है , साथ ही गल्ला मंडी में शुद्ध पेयजल, विजली एवं शौचालय का भी  टोटा है ।
 ज्ञात हो कि जसरा ब्लाक के जारी बाजार में किसानों के लिए गल्ला मंडी बनाई गई है जिसमे शौचालय, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नही है साथ ही ज्यादातर किसानों का अनाज बाहर रखा हुआ है बुधवार की हुई वारिस से बाहर रखा सैकड़ो कुंतल अनाज पानी से भीग रहा है लेकिन मंडी प्रशासन किसानों के अनाज की मुक्कमल ब्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रहा है जिससे क्षेत्र के किसानों एवं ब्यापारियों में आक्रोश है।