जल निगम में ठेकेदार की मनमानी बिछाई जा रही पाइप लाइन घटिया किस्म की जेई ने दिए सख्त निर्देश


मांडा, प्रयागराज :  तहसील सर्किल के ग्राम पंचायत बभनी हेठार में पेयजल समूह द्वारा टंकी बनाए जाने के बाद, पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा हैं। कार्य में बरते जा रहे अनियमितता को देखते हुए, गांव के ही बीजेपी कार्यकर्ता नीरज द्विवेदी व अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी। शुक्रवार को जल निगम के जेई अजय पासवान मौके पर पहुंच कार्य का जायजा लिया। जांच में उन्होंने पाया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की पाइप व तय मानक के विपरीत कार्य हो रहा है। जेई अजय पासवान ने कार्य को फौरन बंद करने के लिए कहा तथा दोबारा से तय मानक के अनुकूल कार्य करने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुबारा शिथिलता पाए जाने पर टेंडर रोक दिया जाएगा।